Friday, May 8, 2020

Coronavirus daly apdates for SUTDESINER.BLOGSPOT.COM

CORONA VIRUSE DALY TIME APDATES 

 👉देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 

🙄केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3320 नए मामले सामने आए हैं और 95 लोगों की मौत हुई है। 

            👏इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 59,662 हो गई है, जिनमें 39,834 सक्रिय हैं, 17,847 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1981 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 57 नए मामले दर्ज किए गए हैं।


 🌏 यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट्स...

लाइव अपडेट

10:29 AM, 09-MAY-2020

✍अमित शाह ने प्रवासी मजदूरों को लेकर ममता बनर्जी को लिखा पत्र....✍

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

🙏🏻केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कहा है कि प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए उन्हें राज्य सरकार का सहयोग प्राप्त नहीं हो पा रहा है। शाह ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के साथ पश्चिम बंगाल पहुंचने वाली ट्रेनों को राज्य सरकार अनुमति नहीं दे रही है। पश्चिम बंगाल तक ट्रेनों को नहीं आने देना प्रवासी मजदूरों के साथ अन्याय है।

🙏🏻जागरूक करने के लिए सड़क पर पेंटिंग बनाई🙏🏻

👆जम्मू-कश्मीर के जम्मू की एक छात्रा ने लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने के लिए सरवाल इलाके में सड़क पर पेंटिंग बनाई।👆

DALY LIVE APDATES.....FOR SUTDESINER.BLOGSPOT.COM 

MUST VISIT 👇🏻👇🏻👇🏻
https://www.jagatgururampalji.org/gita_tera_gyan_amrit_full.pdf

❣STAY HOME SAVE LIFE ❣

1 comment: